नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। काउंटिंग सुबह से शुरू हो गई है। नतीजे यह क्लियर कर देंगे कि इन 12 वार्डों में आम आदमी पार्टी की धाक जमती है या बाजी भारतीय जनता पार्टी के हाथ लगती है। बता दें कि कुल 12 वार्डों में चुनाव हुए जिसके लिए 30 नवंबर को मतदान के किए गए थे। इनमें से, 9 वार्ड पहले बीजेपी के पास थे और 3 वार्ड पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पास थे। खास तौर पर शालीमार बाग बी (Shalimar Bagh B) और द्वारका बी (Dwarka B) वार्डों के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ.10:43 AM- 12 में 7 पर बीजेपी की जीत, 3 वार्ड पर AAP का कब्जा दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में 12 वार्डो में से 7 पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। तीन में आम आदमी पार्टी, एक में कां...