नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। 3 पर आम आदमी पार्टी, 1-1 पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। शालीमार बाग बी, ग्रेटर कैलाश, अशोक विहार समेत 7 वार्ड जीतने वाली बीजेपी गदगद है। आम आदमी पार्टी ने हालांकि नतीजों में धांधली का आरोप लगाया है। नारायणा वार्ड में आप कैंडिडेट की करीबी जीत पर भारतीय जनता पार्टी न रिकाउंटिंग कराने की मांग की है। 11: 40 AM-एकमात्र वार्ड जीतने वाले कांग्रेस के सुरेश चौधरी खूब गदगद दिल्ली MCD उपचुनावों में वार्ड नंबर 163-संगम विहार (Ward No. 163-Sangam Vihar) से कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी (Suresh Choudhary) ने जीत हासिल की है। सुरेश चौधरी ने जीत के बाद कहा कि "इस जीत का श्रेय संगम विहार के ...