नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की दूसरी बैठक बुधवार को हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। स्थायी समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकानें न संचालित की जाएं। इसमें समिति के 18 सदस्य शामिल हुए। सदस्यों ने लावारिस कुत्तों, जलभराव, नालियों की साफ-सफाई, दुकानों के सीलिंग को लेकर, ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की साफ सफाई की व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाए। बैठक तीन घंटे से अधिक समय तक चली। दो बजकर दस मिनट के बाद बैठक शुरू हुई और यह शाम साढ़े पांच बजे तक चली। स्कूलों और धार्मिक स्थलों के समीप मीट की दुकानें नहीं चलेंगी अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में कोई...