नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 8 -- नोएडा के एक निजी अस्पताल के पूर्व कर्मचारी ने फर्जी मेल के जरिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से 75 लाख रुपये अपने पर्सनल खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब कंपनी को समय पर भुगतान नहीं मिला तो इस जालसाजी का खुलासा हुआ। अस्पताल की ओर से आरोपी पूर्व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेट्रो ग्रुप हॉस्पिटल और मेडिकल सर्विसेज के रिकवरी हेड गोविंद शर्मा ने नोएडा सेक्टर-24 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मेट्रो ग्रुप की कैंसर हॉस्पिटल यूनिट में एमसीडी समेत कई सरकारी विभागों के कर्मचारियों का कैशलेस इलाज किया जाता है। इलाज के बाद एमसीडी बिल का भुगतान अस्पताल के बैंक खाते में करती है। बिलों के भुगतान के लिए अस्पताल ने गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी वैभव कुमार को रिकवरी प्रबंधक के रूप में रखा था। वह 10 मार्...