नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिल्ली पुलिस ने चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में मुकदमे से बचने के लिए अपनी मौत का कथित रूप से नाटक रचने वाले 35 वर्षीय एक वॉन्टेड बदमाश को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दिल्ली के मुंगेशपुर गांव निवासी वीरेंद्र विमल के रूप में हुई है और उसने अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट से बचने के लिए 2021 में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खुद को मृत घोषित कर दिया था। वीरेंद्र विमल एक आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ घरों में सेंधमारी, चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामले बवाना थाने में दर्ज थे। डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने कहा, ''उसने कथित रूप से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का एक जाली डेथ सर्टिफेकट भी हासिल कर लिया था, जिसमें उसकी मौत की तारीख 24 अगस्त 2021 दिखाई गई थी। इसके बाद उसके मामलों ...