राहुल मानव, अगस्त 7 -- दिल्ली नगर निगम की महत्वपूर्ण 7 तदर्थ समितियों (एड-हॉक) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को चुनाव हुए। इसमें से शाम 4 बजे तक 6 तदर्थ समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा दोपहर को तीन बजे अनुसूचित जाति (एससी) के मामलों से जुड़ी तदर्थ समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में विपक्ष के पार्षदों ने चुनाव कक्ष में मतदान के दौरान विरोध जताया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई। इसी वजह से निगम सचिव कार्यालय के प्रतिनिधियों ने चुनाव को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।इन समितियों में जीते भाजपा के उम्मीदवार निगम की सात तदर्थ समितियों में से छह तदर्थ समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव...