राहुल मानव, दिसम्बर 2 -- दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक मंगलवार को होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें निगम के विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति, साफ सफाई के लिए व धूल को नियंत्रित करने के लिए नई मशीनों को खरीदने से जुड़े प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही, दो बायोगैस सीएनजी प्लांट के निर्माण से जुड़े प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें दक्षिण पश्चिम दिल्ली के गोयला डेयरी में तीन एकड़ से अधिक भूमि पर लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से यह प्लांट तैयार किया जाएगा। दोगुना पार्किंग शुल्क पर भी आ सकता है प्रस्ताव इसके अतिरिक्त ग्रेप के चरणों के तहत निगम के पार्किंग स्थलों में दोगुना पार्किंग शुल्क करने से जुड़ा प्रस्ताव भी फिर से लाया जा सकता है।प्रदूषण कंट्रोल से जुड़े प्रस्ताव भी होंगे पेश इस सं...