नई दिल्ली, मई 27 -- दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर दो जून को चुनाव होंगे। इस चुनाव के लिए मंगलवार को कांग्रेस को छोड़कर सभी अन्य राजनीतिक दलों ने नामांकन दाखिल किए। निगम मुख्यालय में स्थित ए ब्लॉक निगम सचिव शिव प्रसाद, सहायक सचिव मुकेश कुमार और जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल हुए। भाजपा ने 21, आम आदमी पार्टी ने 25 और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) ने दो उम्मीदवार उतारे हैं।स्थायी समिति के गठन का रास्ता होगा साफ वार्ड समिति के चुनाव के बाद स्थायी समिति के गठन का रास्ता भी साफ हो जाएगा। इससे पहले बीते वर्ष चार सितंबर को वार्ड समिति के चुनाव संपन्न हुए थे। उस दौरान सात जोन की वार्ड समिति में भाजपा ने और पांच जोन ...