राहुल मानव, दिसम्बर 5 -- दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के नए वित्तीय वर्ष 2026- 27 का कुल 16,530 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने नए वित्तीय वर्ष के लिए निगम के सभी विभागों को आवंटित प्रस्तावित बजट को पेश किया। अब इस बजट को निगम की स्थायी समिति, सदन में और निगम की समितियों में पेश करते हुए इस पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सभी के सुझावों के मद्देनजर बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।किस सेक्टर में बढ़ी रकम, किसमें कमी? बीते वित्तीय वर्ष 2025-26 के 17,002.66 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तुत किया गया था। इस वर्ष निगम के सफाई के बजट को 111.83 करोड़ रुपये घटाया। जबकि शिक्षा के बजट को 826.61 करोड़ रुपये बढ़ाया और जन स्वास्थ्य विभाग के बजट को 72.09 करोड़ रुपये व पशु चिकित्सा विभाग के बजट में 22.63 करोड़ रुपये का बजट में बढ़ोतरी क...