आशीष सिंह, दिसम्बर 24 -- दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस बैठक में सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने प्रदूषण की रोकथाम पर ढिलाई बरतने और उचित कार्रवाई न करने पर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। साथ ही, स्कूली शिक्षकों के तबादले का मुद्दा भी गरमाया। उधर, आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा महापौर पर टिप्पणी करने पर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदूषण नियंत्रण, आवारा पशुओं की समस्या, निजी विद्यालयों की मान्यता व अवैध रूप से संचालित होटल, बार व रेस्टोरेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों पर समिति ने विचार-विमर्श किया। वहीं, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ठोस, समयबद्ध व परिणाम आधारि...