नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- दिल्ली नगर निगम ने दस वर्षों में 76 हजार 465 अनधिकृत निर्माण की पहचान कर इन संपत्तियों को नोटिस जारी किया है। निगम के बिल्डिंग विभाग ने इन अनधिकृत निर्माण की पहचान कर नोटिस दिया। निगम के नियम अनुसार इन सभी पर ध्वस्तीकरण व तोड़फोड़ की तलवार लटक रही है। इसके अतिरिक्त निगम प्रशासन ने दस वर्षों में अवैध निर्माण व कब्जे के तहत कुल 35 हजार 842 संपत्तियों व स्थानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। इसमें सार्वजनिक स्थानों, सड़क व फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जे पर कार्रवाई भी शामिल है। सामने आई रिपोर्ट साथ ही, दस वर्षों में निगम के भवन निर्माण के नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 11 हजार 903 संपत्तियों पर सीलिंग की भी कार्रवाई की है। तिलक नगर के विधायक जरनेल सिंह ने दिल्ली विधानसभा की 26 मार्च 2025 को हुई सदन की बैठक के दौरान नगर निग...