नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने MCD के एक शिक्षक को बड़ी राहत देते हुए उन पर लगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सजा को कम करते हुए उसे वेतन वृद्धि में कमी से बदल दिया है। मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए राज निवास के अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक पर उनकी पत्नी ने घरेलू झगड़े का आरोप लगाया था। जिसके बाद MCD कमिश्नर ने उन पर यह सजा लगाई थी। टीचर की याचिका पर सुनवाई करते हुए और उन्हें राहत देते हुए एलजी सक्सेना ने कहा, सजा के सीमित नेचर को देखते हुए उसे दी गई सजा बहुत ज्यादा और बेहिसाब लगती है। इस बारे में शिक्षक ने एक अपील केस दायर किया था, जिसके बाद सक्सेना ने उन पर लगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सजा को कम करते हुए इसे वेतनमान में एक चरण की कमी में बदल दिया। इस दौरान उपराज्यपाल ने इसे संचयी प्रभाव के बिना एक साल...