नई दिल्ली। राहुल मानव, नवम्बर 14 -- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कार्यरत चार हजार से अधिक दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मी अब नियमित किए जाएंगे। यह फैसला गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में लिया गया। इससे जुड़ा प्रस्ताव सदन में पास हो गया है। इसके साथ ही राजधानी में चार नए ठोस अपशिष्ट संसाधन संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है। बैठक में पेश प्रस्ताव के मुताबिक, एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2015 तक कार्यरत सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद मेयर ने कहा कि बैठक में करुणामूलक आधार पर नियुक्त सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को भी नियमित करने के प्रस्ताव को पास किया गया। इसका लाभ चार हजार से अधिक दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को मिलेगा। इन कर्मचारियों को नियमित होने के...