नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी सदन की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें कई बड़े फैसलों की जानकारी दी गई। सदन की कार्यवाही ढाई घंटे तक चली। इस दौरान बताया गया कि हर वार्ड में 50 नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना को मंजूरी दी गई है। यह भी बताया गया कि साल 2000 से 2002 के दौरान निगम में अनुबंध पर कार्यरत कच्चे सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। विभिन्न मुद्दों को उठाया सदन की कार्यवाही को महापौर राजा इकबाल सिंह ने सुबह 11.45 बजे शुरू किया। बैठक के दौरान पार्षदों ने नागरिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को सदन में उठाया। इसी दौरान नेता विपक्ष अंकुश नारंग और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में माथे पर काली पट्टी पहनकर और हाथों में तख्तियां लेकर मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) और घरेलू प्रजनन जांचकर्ता (डीबीसी) कर्मचारियों की म...