राहुल मानव, दिसम्बर 4 -- एमसीडी के नए वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट को शुक्रवार को स्थायी समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। स्थायी समिति की बैठक में निगम आयुक्त अश्वनी कुमार बजट को प्रस्तुत करेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम प्रशासन का कुल 17,002.66 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बजट में बढ़ोतरी होने की संभावना है। नए वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लोक निर्माण कार्य व पशु चिकित्सा जैसे विभागों के बजट में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।कुत्तों पर आ सकते हैं अतिरिक्त प्रावधान सुप्रीम कोर्ट के लावारिस कुत्तों की समस्याओं को लेकर दिए गए आदेश के मद्देनजर भी दिल्ली नगर निगम के बजट में अतिरिक्त प्रावधान शामिल किए जा सकते हैं। इसमें नए डॉग शेल्टर होम के निर्माण के साथ लावारिस कुत्तों की जनगणना, उन्हें माइक्रोचिप लगाने जैस...