नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिल्ली के व्यापारियों ने बुधवार को एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के नवनिर्वाचित मेयर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों को उनके सामने रखा। इस दौरान व्यापारियों ने महापौर से हाउस टैक्स पर यूजर चार्ज हटाने तथा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की अपील की। इसके अलावा उन्होंने सीवर लाइनों की सफाई करने, सदर बाजार पुलिस स्टेशन से पार्किंग स्थल को हटाने और ईरिक्शा पर लगाम कसने की मांग भी की। बैठक के दौरान फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सदर बाजार की समस्याओं से मेयर को अवगत कराया, साथ ही दिल्ली नगर निगम द्वारा 'उच्च यूजर चार्ज' लगाए जाने पर व्यापारियों में व्याप्त गुस्से के बारे में बताया। व्यापारियों ने मेयर से कहा कि सदर बाजार में कई दुकानें बहुत छोटी हैं, जिन पर हाउस टैक्स 500 या 700 रुपए है। ऐसे में इन...