नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली नगर निगम के एक असिस्टेंट इंजीनियर पर 50000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गाजीपुर मुर्गा मंडी में पिछली कार्रवाइयों के बावजूद नए अतिक्रमण देखे गए। काम में कोताही बरतने पर इंजीनियर पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। दिल्ली नगर निगम ने शहर के पूर्वी हिस्से में औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी जमीन से मलबा हटाने में कथित ढिलाई के लिए एक असिस्टेंट इंजीनियर पर 50000 रुपए का जुर्माना लगाया है। जिला प्रशासन और एमसीडी की टीमों ने मेगा सफाई अभियान के तहत आईपी एक्सटेंशन वार्ड, गाजीपुर मुर्गा मंडी, खिचड़ीपुर वार्ड, रोड नंबर 57 और प्रीत विहार समेत कई इलाकों में संयुक्त निरीक्षण किया। गाजीपुर मुर्गा मंडी में पिछली कार्रवाइयों के बावजूद नए अतिक्रमण देखे गए। एक बयान में कहा गया कि अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से इस तरह के उल्लंघन को रो...