नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- दिल्ली के वायु प्रदूषण में यहां की सड़कों का भी प्रमुख योगदान है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को कहा कि उसके उड़न दस्तों ने ऑपरेशन क्लीन एयर के तहत दिल्ली भर में 321 सड़कों का निरीक्षण किया। 35 सड़कों पर धूल का उच्च स्तर, 61 पर मध्यम स्तर, 94 पर कम स्तर और 131 पर कोई धूल नहीं दिखी। शनिवार को किए गए निरीक्षणों का उद्देश्य यह जांचना था कि सड़कों पर कितनी धूल जमी है। साथ ही यह चेक करना था कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा सफाई, झाड़ू लगाने और धूल-हटाने के उपाय जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं या नहीं। जांचे गए 321 खंडों में से 35 में धूल का उच्च स्तर, 61 में मध्यम स्तर, 94 में कम स्तर और 131 में कोई धूल नहीं दिखाई दी।...