नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- दिल्ली में 30 नवंबर को होने वाले MCD उपचुनाव से महज चार दिन पहले पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ ली है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और उनके रिश्तेदारों के नाम सामने आ रहे हैं।मंगलवार दोपहर ओखला में कार्रवाई टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार दोपहर दक्षिण-पूर्व दिल्ली के MB रोड, ओखला मोड़ पर रूटीन गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार रोकी। तलाशी लेते ही पुलिस हैरान रह गई। कार में 108 बोतलें अवैध शराब भरी हुई थीं। DCP (साउथ-ईस्ट) हेमंत तिवारी ने बताया, "मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने की वजह से केस दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है।"गाड़ी का मालिक कौन? पकड़ी गई कार तिगरी वार्ड की मौजूदा AAP पार्षद ज्योति कोली के नाम पर रजिस्टर्ड है। ज्योति कोली, पूर्व AAP विधायक प्रकाश जरवल की पत्नी हैं। गाड़ी च...