राजन शर्मा, नवम्बर 25 -- दिल्ली में वाहन जांच के दौरान मंगलवार को पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने निगम पार्षद के नाम पर रजिस्टर्ड एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस को आशंका है कि यह शराब उपचुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस ने अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे युवक को भी वाहन के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक वार्ड नंबर 163 संगम विहार से उपचुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जबकि गाड़ी वर्तमान पार्षद के नाम पर पंजीकृत है। उसके खिलाफ MCD उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 नवम्बर की दोपहर पुल प्रहलादपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी एमबी रोड, ओखला मोड़ के पास पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर र...