नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- MCC NEET UG Counselling 2025: मेडीकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। सीट अलॉटमेंट चेक करने और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार है। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, रिजल्ट 11 अक्टूबर को जारी किया जाना था, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद तथा एमसीसी वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज/संस्था...