नई दिल्ली, अगस्त 13 -- NEET UG Counselling Result 2025 : एमसीसी नीट यूजी राउंड 1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में कुल 26608 स्टूडेंट्स को सीट अलॉट की गई हैं। एमबीबीएस की 22149, बीडीएस की 3995 और बीएससी की 464 सीटें अलॉट हुई हैं। हमेशा की तरह इस बार भी एम्स दिल्ली नीट टॉपरों की टॉप चॉइस रहा है। नीट के टॉप 48 रैंक होल्डर्स को एम्स दिल्ली की एमबीबीएस सीट अलॉट हुई है। इसमें 37 सीटें जनरल कैटेगरी को, 10 ओबीसी और एक ईडब्ल्यूएस को मिली है। मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने मंगलवार रात नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया था। mcc.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। एमसीसी ने कहा है कि विद्यार्थी फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद तथा एमसीसी वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही अलॉट किए गए कॉलेज/...