नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह उन सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है जिन्होंने नीट पीजी 2025 की परीक्षा पास की है और पोस्ट-ग्रेजुएशन (PG) मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। छात्र काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं।महत्वपूर्ण तिथियां (पहला राउंड)- शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया "चॉइस फिलिंग" आज, 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है। इस प्रक्रिया में छात्र अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2025 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 28 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 सीट अलॉ...