कोलंबो, अक्टूबर 7 -- पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली के रन आउट को लेकर हुए विवाद पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने सोमवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि तीसरे अंपायर का निर्णय पूरी तरह 'सही और नियमों के अनुसार' था। यह घटना रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप मुकाबले के दौरान घटी, जिसमें भारत ने 88 रन से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के 248 रन के टारगेट का पीछा करते समय चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा अली को एलबीडब्ल्यू से राहत मिली। लेकिन उसी समय जैसे ही वह क्रीज से बाहर निकलीं दीप्ति शर्मा का थ्रो सीधे स्टंप्स पर लगा। यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ ODI-T20I सीरीज के लिए AUS ने किया स्क्वॉड का ऐलान, कमिंस बाहर मुनीबा का बल्ला पहले क्रीज के अंदर मैदान पर था, लेकिन गेंद लगने के समय बल्ला हवा में था। तीसरे अंपायर केरिन क...