नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अब एनआरआई कोटे की फीस 31 लाख से घटकर 24 लाख रुपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले किए गए। राजमेस कॉलेजों में अब मौजूदा सत्र में एनआरआई सीटों की फीस घटकर 23 लाख 93 हजार रुपए प्रतिवर्ष रह जाएगी। यह प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस के बराबर है। इससे राजमेस मेडिकल कॉलेज में ज्यादा एनआरआई विद्यार्थी एडमिशन ले सकेंगे। साथ ही राजमेस सोसायटी की सालाना आय 45 करोड़ रुपए बढ़ेगी। वहीं दिवंगत कर्मचारी के माता-पिता को 50 प्रतिशत तक पारिवारिक पेंशन देने का फैसला भी किया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैरवा ने बताया कि बैठक में 'द महाराणा प्रताप स्पोर्ट्...