विमल पुर्वाल, दिसम्बर 15 -- Medical Officer Jobs: उत्तराखंड में एमबीबीएस डॉक्टरों को भी अब सरकारी नौकरी के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ाई पूरी होते ही शर्तिया नौकरी वाले मेडकल अफसर के पदों के लिए भी अब प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में खाली चल रहे 287 पदों के लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। इन पदों के लिए अभी तक 2200 के करीब आवेदन मिल चुके हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टरों के सरकारी नौकरी की दौड़ से बाहर होने की नौबत खड़ी हो गई है। राज्य में हाल के सालों में बड़ी संख्या में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज खुले हैं। जिस वजह से हर साल 1300 के करीब एमबीबीएस डॉक्टर तैयार हो रहे हैं। यही वजह है कि मेडिकल अफसर पद के लिए भारी संख्या में आवेदन मिले हैं। राज्य में पहली ब...