नई दिल्ली, अगस्त 4 -- MBBS BDS admission: पिछले साल की तुलना में इस साल मध्यप्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग के दौरान टफ कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। पिछले साल के मुकाबले सीटे कम हैं और उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। एमपी डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन स्टेट मेरिट लिस्ट के अनुसार 15129 उम्मीदवार 5799 सीटों के लिए रेस में हैं। इनमें 4775 एमबीबीएस की सीटें हैं और 1024 बीडीएस की सीटें हैं। 6 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होगा। पिछले सालों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो कुल मिलाकर 300 सीटों की कमी है। वहीं 2000 उम्मीदवार इस साल अधिक हुए हैं। मेरिट लिस्ट आने के बाद अब उम्मीदवारच्वाइज फीलिंग के प्रक्रिया पूरी करेंगे। एमपी डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन के अनुसार इस साल एडमिशन के लिए 4775 सीटों को कंफर्म किया गया है। जबकि पिछले साल 5075 सीटें थीं, इस साल...