नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- MBBS Admission Scam: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भदोही जिले में एक ऐसे गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो छात्रों को सरकारी और स्वायत्त मेडिकल कॉलेजों में फर्जी 'स्वतंत्रता सेनानी परिवार' प्रमाण पत्रों के सहारे MBBS कोर्स में एडमिशन दिलाता था। इस मामले में नौ छात्रों के एडमिशन पर सवाल खड़े हो गए हैं।कैसे पकड़ा गया आरोपी? गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिर्जापुर जिले के जिगना निवासी शुभम सिंह के रूप में हुई है। शुभम, गाजीपुर के जमानिया स्थित एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ज्ञानपुर पुलिस ने शुभम को रविवार 23 नवंबर, 2025 को तब पकड़ा, जब वह एक MBBS छात्र से त...