नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- MBBS Admission: महाराष्ट्र में मेडिकल (MBBS) और हेल्थ साइंस कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों और अभिभावकों के बीच इस समय बड़ी चिंता का माहौल है। एमबीबीएस राउंड 3 के नतीजों में देरी के कारण पूरी एडमिशन प्रक्रिया में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। अभिभावकों का कहना है कि नतीजों के ऐलान में देरी की वजह से सैकड़ों छात्रों के साथ अन्याय हो सकता है। राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल को पहले एमबीबीएस और बीडीएस (डेंटल) कोर्स के नतीजे जारी करने थे, लेकिन CET सेल ने MBBS के नतीजे आने से पहले ही AYUSH (जैसे BAMS, BHMS) कोर्स के राउंड 3 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। काउंसलिंग नियम यह है कि जिस छात्र को AYUSH के राउंड 3 में सीट मिल जाती है वह बाद के किसी भी राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं ले सकता। अभिभावकों ने आरोप लगाया है ...