नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- देहरादून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे छात्रों को तनाव भी घेर रहा है। प्रथम वर्ष के छात्रों में से 87.3 फीसदी तनावग्रस्त पाए गए। जबकि, 38.1 फीसदी का बीएमआई अधिक मिला। फिजियोलॉजी विभाग की पीजी चिकित्सक सुप्रिया सिंह के शोध में यह दावा किया गया। इसके पीछे गलत खानपान, फिजिकल एक्टिविटी से दूरी, समय से नहीं खाना, पढ़ाई का दबाव, पर्याप्त नींद का अभाव, ज्यादा देर बैठना, घर से दूरी और भविष्य की चिंता को कारण बताया गया। तनाव से निपटने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए गए। मूल रूप से झारखंड के सरायकेला खरसवा की रहने वालीं डॉ. सुप्रिया सिंह ने दो बैच के 300 एमबीबीएस छात्रों में से 228 पर 'बीएमआई और पर्सीव्ड स्ट्रेस में संबंध' विषय पर शोध किया। एचओडी डॉ. एएन सिन्हा, डॉ. ओमना चावला और डॉ. अंकिता जुयाल की देखरेख में 107 छात्र और 121 छ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.