नई दिल्ली, जून 19 -- पंजाब सरकार की नई बॉन्ड पॉलिसी इन दिनों सुर्खियां बनी हुई है। इस पॉलिसी में प्रावधान है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद दो साल की सरकारी सेवा देनी होगी नहीं बीस लाख रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। पंजाब सरकार की नई बॉन्ड पॉलिसी ने मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों में खलबली मचा दी है। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रही सरकार ने इस सख्त कदम को जरूरी बताया, लेकिन छात्र इसे बंधुआ मजदूरी करार दे रहे हैं। पटियाला से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों के लिए नई बॉन्ड पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया है। ये पॉलिसी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी। नई व्यवस्था के तहत एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री पूरी करने के बाद छात्रों को कम...