नई दिल्ली, अगस्त 8 -- UP NEET UG Counselling 2025 : उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे हजारों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। DGME, UP यानी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने NEET UG काउंसलिंग 2025 का संशोधित कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरी करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी 11 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी 11 से 13 अगस्त के बीच चॉइस फिलिंग यानी कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता दर्ज कर सकेंगे। पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 14 अगस्त को आएगी। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी, वे 18 से 23 अगस्त या 25 से 26 अगस्त के बीच अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट कर पाएंगे। UP...