नई दिल्ली, अगस्त 1 -- महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला वापस ले लिया है। राज्य सरकार करीब एक सप्ताह पहले ही यह निर्णय लिया था। एमबीबीएस की सीटें बढ़ाए बगैर 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस कोटा लागू करने के फैसले का स्टूडेंट्स व पेरेंट्स कड़ा विरोध कर रहे थे। अब यू टर्न लेते हुए राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह आरक्षण तभी लागू होगा जब केंद्र सरकार और संबंधित परिषदें एमबीबीएस की सीटें बढ़ाएंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कहा, 'एमबीबीएस/बीएएमएस/बीडीएस/बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के लिए यह आरक्षण तभी लागू होगा जब केंद्र सरकार और संबंधित परिषदें मौजूदा सीट बढ़ाएंगी। एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य पाठ्यक्र...