वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 3 -- MBBS Degree : 12वीं के बाद 4.5 साल से 6 साल का एमबीबीएस पूरा कर डॉक्टर बना जा सकता है, लेकिन गोरखपुर का बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस मेडिकल कॉलेज के कुछेक स्टूडेंट्स 15 तो कोई 27 साल में भी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहा है। इन्होंने एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा तो दे दी है पर लंबे समय से रिजल्ट अटका हुआ है। डीडीयू ने तीन छात्रों का परिणाम रोक रखा है। रिजल्ट जारी होते ही ये एक साल का इंटर्न कर डॉक्टर बनेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस मामले को लेकर एक और रिमाइंडर पत्र गोरखपुर विश्वविद्यालय को भेजकर तीनों छात्रों के रिजल्ट को जारी करने का आग्रह करेगा। कॉलेज प्रशासन इसके लिए एमसीआई के नियमों का हवाला देगा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से पास न हो रहे छात्र प्रशासन के गले क...