नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- अब एनएमएसी ने 2024-25 एकेडमिक वर्ष के लिए 10,650 नई एमबीबीएस सीटों और 41 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी। इससे पूरे भारत में एमबीबीएस डिग्री कोर्स कराने वाले मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 816 हो गई। एम्स और जिपमर जैसे उत्कृष्ट संस्थानों की सीटों को मिलाकर भारत में अब कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या लगभग 1,37,600 है। नेशनल मेडिकल कमिशन को यूजी सीटों को बढ़ाने के 170 प्रस्ताव मिलने के बाद ये मंजूरी दी गई। इनमें से 41 सरकारी से और 129 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से थे। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में काफी बढ़ोतरी हुई।राज्य-वार बढ़ोतरी की खास बातेंअक्टूबर 2025 की एनएमसी रिपोर्ट में राज्यवार बढ़ोतरी की ये डिटेल्स दी गई हैं- उत्तर प्रदेश: 5 कॉलेजों में 1,100 से ज्यादा सीटें महाराष्ट्र: ...