नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने 152 ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की है जिन्होंने एमबीबीएस एडमिशन पाने के लिए महाराष्ट्र नीट यूजी 2025 स्टेट कोटा राउंड 3 काउंसलिंग में फर्जी डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे। ऐसे उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट्स फिर से जमा करने के लिए कहा गया है। प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, स्टेट सीईटी सेल को एडमिशन पॉलिसी के गलत इस्तेमाल की शिकायतें मिलीं। कई कैंडिडेट्स ने गलत तरीके से सीट ब्लॉक करने का मुद्दा उठाया है, जबकि कई को शक है कि कुछ ने पहले ही कहीं और सीटें कन्फर्म कर ली थीं और महाराष्ट्र के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीटों के लिए अप्लाई करने को लेकर नकली या अमान्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए थे। अधिकारियों ने अपनी शुरुआती जांच...