नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- त्रिपुरा के नए शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के पहले एमबीबीएस बैच के 61 प्रतिशत से अधिक छात्र अपनी फर्स्ट ईयर की एमबीबीएस परीक्षा में फेल हो गए हैं। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना सरकार की ओर से चलाए जा रहे आईजीएम अस्पताल को मुफ्त लीज पर लेकर की गई थी। शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज को पश्चिम बंगाल का एक प्राइवेट एजुकेशन ग्रुप संचालित करता है। इसे कई सरकारी सुविधाएं प्राप्त हैं। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की फीस लगभग 1 करोड़ रुपये है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में इतनी ऊंची फीस और महंगी शिक्षा के बावजूद एमबीबीएस छात्रों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंता में डालने वाला है। त्रिपुरा इंफो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज में दाखिल हुए 150 छात्रों में से 147 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिय...