मदन जैड़ा, अक्टूबर 13 -- उत्तरी राज्यों को कभी योजना आयोग ने बीमारू राज्यों का तमगा दिया था, क्योंकि ये विकास के हर मानक पर फिसड्डी साबित होते थे। मगर अब उत्तरी राज्य डॉक्टरी की पढ़ाई में दक्षिण से आगे हैं। दो दशक पहले मेडिकल एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए युवाओं को दक्षिण के राज्यों में जाना पड़ता था। मगर दक्षिणी राज्यों को अब यूपी समेत उत्तरी राज्यों ने पछाड़ दिया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अनुसार, देश में कुल 812 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 1,26,600 सीटें हैं। मेडिकल काॅलेजों एवं सीटों के मामले में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को पीछे छोड़ दिया है। यूपी में 88 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 13,500 हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं। कर्नाटक के 72 मेडिकल काॅलेजों में 13,394 सीटें हैं। यूपी के बाद सबसे ज्यादा 83 मेडिकल काॅलेज महाराष्ट्र में...