नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- MBBS NEET PG FMGE NExt Exam : नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने बुधवार को कहा कि मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट परीक्षा - NExT) को तुरंत लागू नहीं किया जाएगा। देश भर में मेडिकल एजुकेशन पर निगरानी रखने वाली संस्था एनएमसी की ओर से यह बयान तब आया जब भारत के सबसे जाने-माने रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन में से एक फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ( एफएआईएमए ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एनएमसी के चेयरमैन डॉ. अभिजात शेठ से मुलाकात की। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एफएआईएमए ने एक बयान में कहा गया, 'एनएमसी चेयरमैन ने बताया कि नेक्स्ट तुरंत लागू नहीं किया जाएगा। अगले 3-4 सालों तक एनएमसी मॉक टेस्ट कराने की योजना बना रहा है। इसका पूरा खर्च एनएमसी उठाएगा। मॉक टेस्ट से चेक किया जाएगा कि नेक्स्ट एग्जाम ...