नई दिल्ली, जुलाई 16 -- सत्र 2025-26 में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज के लिए तमिलनाडु में मेडिकल काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी। इसकी मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी की जाएगी। तमिलनाडु के हेल्थ मिनिस्टर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में इस साल एमबीबीएस और बीडीएस के लिए 72,743 एप्लीकेशन मिली है। आपको बता दें कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5,050 एमबीबीएस सीटें हैं। इसमें 36 सरकारी मेडिकल कॉलेज, 22 निजी मेडिकल कॉलेज, चार प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें कुल 11,700 एमबीबीएस सीटें हैं। इनको सेलेक्शन कमेटी के जरिएसे स्क्रूटनी किया जा रहा है। स्क्रूटनी की प्रक्रिया 25 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। मेरिट लिस्ट भी इसी दिन सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। इसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के तहत 30 जुलाई से काउंसलिंग की जाएग...