नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Goa NEET UG Merit list 2025: गोवा के तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने राज्य की 85 फीसदी एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। पहले राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कुल 3105 जनरल और 805 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों का चयन किया गया है। नीट यूजी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dte.goa.gov.in पर जाकर एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य नर्सिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। गोवा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जाएगी और तीसरा राउंड मॉप-अप राउंड होगा। अंतिम राउंड केवल खाली सीटों की स्थिति में ही आयोजित किया जाएगा। गोवा स्टेट नीट यूजी मेरिट लिस्ट में पहले पायदान पर नीट यूजी में 616 अंक पाने वाले ऋषिभ नीलेश तलवाडकर हैं जिनकी ऑल इंडिया र...