नई दिल्ली, जून 21 -- क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय फर्जी डिग्री और अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह दो लाख से 20 लाख रुपये तक लेकर बीए, बीएससी, एमबीए, पीएचडी, एलएलबी, बीएएमएस और बीफार्मा सहित एक दर्जन कोर्स की फर्जी डिग्री बनाकर बेचता था। जांच में सामने आया कि आरोपी अब तक पांच हजार से ज्यादा प्रमाण पत्र बेच चुका है। टीम ने विक्की हरजानी, विवेक सिंह, सतवीर सिंह, नारायण और अवनीश कंसल को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 228 अंकपत्र, 27 डिग्री और 18 माइग्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं। स्पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्पेक्टर मनमीत मलिक और हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि नेताजी सुभाष प्लेस स्थित एक संस्थान से फर्जी प्रमाण पत्र बेचे जा रहे हैं। छापेमारी में विक...