नई दिल्ली, जून 19 -- एमबीए के बाद पीएचडी की राह कैसे बनाई जा सकती है, क्या एमबीए डिग्री की वेल्यू इसमें मायने रखती है, इस सवाल पर करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने कहा कि एमबीए करने से पहले तीन बातों का ध्यान रखें - पहला, वह एमबीए की डिग्री यूजीसी और एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए, क्योंकि कई संस्थान विदेशी विश्वविद्यालय की डिग्री देते हैं, जिनकी भारत में मान्यता नहीं होती। दूसरा, उस एमबीए की अवधि दो वर्ष होनी चाहिए, क्योंकि कई विश्वविद्यालय प्रोफेशनल्स के लिए 1 वर्षीय प्रोफेशनल एमबीए कोर्स भी संचालित करते हैं। तीसरा, उक्त संस्थान व डिग्री एआईयू यानी एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज दिल्ली की सूची में शामिल होनी चाहिए। यदि उपरोक्त तीनों विषयों में आपको सकारात्मक उत्तर प्राप्त हो जाता है, तो फिर आपको पीएचडी में दाखिले में कोई परेशानी नहीं...