नई दिल्ली, जुलाई 10 -- जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन आज 10 जुलाई से शुरू हो गए हैं। इच्छुक व योग्य विद्यार्थी xatonline.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 है। परीक्षा की तिथि 4 जनवरी 2026 है। एक्सएलआरआई जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की ओर से XAT परीक्षा आयोजित करता है। भारत में 250 से ज्यादा संस्थान एमबीए और अन्य फुल टाइम मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए XAT स्कोर स्वीकार करते हैं।जो उम्मीदवार पहले दिन अपना XAT 2026 रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे, वे तैयारी से जुड़ी विशेष सुविधाएं पाने के पात्र होंगे। - XLRI छात्रों और XAT टीम के साथ इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र - संभावित तिथियां: जुलाई का अंतिम सप्ताह और अगस्त का पहला सप्ताह - पहले दिन के 200 रेंडमली चुने गए आवेदकों ...