नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) में से सरकार ने अपनी हिस्सेदारी घटाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार की तरफ से फ्लोर प्राइस का ऐलान कर दिया गया है। सरकार ने बताया है कि कुल 4.83 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचा जाएगा। जिसके लिए कंपनी ने 2525 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फ्लोर प्राइस तय किया है।6 प्रतिशत गिरा कंपनी के शेयरों का भाव निवेशकों को सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में आज शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 2571.40 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2558.75 रुपये (सुबह 9.45 बजे) पर आ गया। बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत टूट गया है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर ...