नई दिल्ली, जनवरी 16 -- मौनी अमावस्या माघ मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या है, जिसे माघी अमावस्या या माघ अमावस्या भी कहा जाता है। यह पर्व मौन व्रत, स्नान, दान और आत्मशुद्धि के लिए अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। शास्त्रों में इस दिन मनु ऋषि का जन्म होने की कथा है, जिस कारण इसे 'मौनी' अमावस्या कहा जाता है। इस दिन मौन रहकर भगवान विष्णु और शिव की पूजा करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं। प्रयागराज में माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान इसी दिन होता है। साल 2026 में मौनी अमावस्या को लेकर थोड़ा असमंजस है कि 17 या 18 जनवरी को मनाई जाएगी। आइए पंचांग के आधार पर सही तिथि, मुहूर्त और नियम जानते हैं।मौनी अमावस्या 2026 की सही तारीख दृक पंचांग के अनुसार, माघ कृष्ण अमावस्या तिथि 18 जनवरी को 12:03 एएम से शुरू होकर 19 जनवरी को 01:21 एएम तक रहेगी। उदया तिथि के आध...