नई दिल्ली, जनवरी 28 -- मौनी अमावस्या पर महाकुंभ का शाही स्नान होगा। अगर आप भी कुंभ में इस दिन स्नान करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने से पहले आचमन कैसे करना है और कितनी बार डुबकी लगानी है और किसके नाम की डुबकी लगानी है, इसके बारे में जानना चाहिए। महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं, तो सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए। सबसे पहले संत स्नान करते हैं और फिर आमजन को स्नान करना चाहिए। स्नान करने से पहले आचमन करना चाहिए। कैसे करें आचमनऐसा कहा जाता है कि ऐसे आचमन करने से पूजा का फल बहुत अधिक मिलता है।आचमन द्वारा आपके शरीर की शुद्धि होती है।आचमन हमेशा 3 बार करना चाहिए। आचमन करते हुए आपका मुख सदैव ही उत्तर, ईशान या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इसको करने का मतलब होता है कि आप अब स्नान करने के लिए पूरी तरह ...