नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Mauni Amavasya Snan Benefits 2025: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का पर्व पवित्रता, तपस्या व आत्मशुद्धि का प्रतीक माना गया है। इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025, बुधवार को है। इस दिन भक्त मौन धारण करके गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं। मौनी अमावस्या पर बनने वाला दुर्लभ त्रिवेणी योग इस दिन स्नान व दान का महत्व और बढ़ा रहा है। जानें ज्योतिषर्विद से मौनी अमावस्या पर मौन धारण करके स्नान करने का फल व शुभ मुहूर्त: मौन धारण करके स्नान करने से क्या फल मिलता है: मौनी अमावस्या का शाब्दिक अर्थ है मौन रहने वाली अमावस्या। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन मौन धारण करके पवित्र नदी में स्नान करने से पु्ण्य की प्राप्ति होती है। व्यक्ति के पापों का नाश होता है और आत्मा शुद्ध होती है। मान्यता है कि इस द...