नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Mauni Amavasya : हर साल मौनी अमावस्या का व्रत रखा जाता है। 2025 में 29 जनवरी के दिन मौनी अमावस्या है। इस दिन मौन रहकर स्नान व दान किया जाता है। मौनी अमावस्या के दिन कुछ उपायों की मदद से शनि देव की साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम हो सकता है। इसलिए शनि के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय-मौनी अमावस्या के दिन करें ये उपाय, शनि साढेसाती का प्रभाव होगा कम शिव-पूजन: अमावस्या के दिन भोलेनाथ की आराधना करने से शनि देव के बुरे प्रभाव को कम कर सकते हैं। इस दिन भगवान शिव और हनुमान जी की आराधना करने और पंचामृत से जलाभिषेक करने से विशेष फल प्राप्ति की होती है। वहीं, शनि की साढ़ेसाती का बुरा प्रभाव कम करने, पितृ दोष और सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, कच्चा दूध चढ़ाएं और शिव चालीसा का पा...