पटना, फरवरी 20 -- BSEB Matric Inter Exam Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित 12वीं क्लास इंटर की परीक्षा समाप्त हो गई है और 10वीं क्लास की मैट्रिक परीक्षा चल रही है। बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ सगे संबंधियों को भी रिजल्ट का इंतजार रहता है। बीएसईबी की ओर से दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट का संभावित समय बता दिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड के चेयरमैन आईएएस आनंद किशोर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि संपन्न हो चुकी इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जा सकता है। इसके लिए मुल्यांकन की तैयारी कर ली गयी है। 28 फरबरी से इंटर एग्जाम की कॉपियों की जांच विभिन्न केंद्रों पर की जाएगी। मैट्रिक के रिजल्ट के बारे में बताया कि अप्रैल में मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का भी ऐलान किया जा सकता ह...